WTC Final के लिए टीम इंडिया के प्लेयर्स और सपोर्टिंग स्टाफ का फर्स्ट बैच मंगलवार तड़के लंदन के लिए रवाना हो गया. जिन प्लेयर्स का IPL कैंपेन 20 मई को समाप्त हो गया था, अभी सिर्फ वही खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं जिसमें ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज उमेश यादव शामिल हैं.
IPL 2023: गांगुली ने ट्विटर पर की शुभमन गिल की तारीफ, नाराज हुए विराट कोहली के फैंस
BCCI के एक अधिकारी ने कहा था कि तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी 23 मई को फर्स्ट बैच के साथ ही रवाना होंगे लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली और मोहम्मद सिराज 24 मई को लंदन के लिए रवाना होंगे.