भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बेशक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खास शतक पूरा करने से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपनी पारी से 18 महीने बाद अपनी वापसी को धमाकेदार बना दिया है.
क्रिकेट के दीवानों को सौगात, अब Disney+ Hotstar पर फ्री में देख सकेंगे एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप
द ओवल के जिस मैदान पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे, उसी अटैक के सामने रहाणे दीवार की तरह टिक गए और 89 रनों की धांसू पारी खेली.
रहाणे ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया. रहाणे ने अपनी इस पारी के दौरान शार्दुल ठाकुर के मिलकर 109 रनों की साझेदारी की. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया फॉलो-ऑन टालने में कामयाब रही.