ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के तीसरे दिन अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है. कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 123 रन बनाए. फिलहाल कैमरन ग्रीन सात और मार्नस लाबुशेन 41 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास इस समय 296 रनों की बढ़त है, जबकि उसके छह विकेट बाकी हैं.
WTC FINAL 2023: अजिंक्य रहाणे बेशक शतक से चूके, लेकिन 18 महीने बाद वापसी को बना दिया यादगार
पहली पारी में शानदार खेल दिखाने वाले स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाए. जहां स्मिथ 41 जबकि हेड 18 रन बनाकर आउट हो गए. भारत की ओर रविंद्र जडेजा को अब तक दो विकेट मिले हैं.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बनाए 469 रनों के जबाव में भारत ने पहली पारी में 296 रन बनाए. टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 89 रनों की पारी खेली, जबकि शार्दुल ठाकुर ने 51 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने तीन जबकि मिचेल स्टार्क, स्कॉट बॉलेंड और ग्रीन को 2-2 विकेट मिले.