Australia vs India, Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड पहले दिन के हीरो रहे जिन्होंने शानदार शतक जड़ा. हेड 156 गेंदों पर 146 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं स्टीव स्मिथ भी 95 रनों पर नॉटआउट खेल रहे हैं.
'आपको वो चीजें करनी होती हैं जो...', अश्विन को प्लेइंग XI में शामिल ना करने पर बोले रोहित शर्मा
इन दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए अविजित 251 रनों की साझेदारी की है. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर के नाम 1-1 विकेट रहे.