ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में शुभमन गिल के कैच को लेकर बवाल मच गया है. मैच के चौथे दिन गिल को आउट दिए जाने के बाद स्टेडियम में चीटिंग-चीटिंग के नारे भी लगने शुरू हो गए.
गिल ने यहां कंगारू तेज गेंदबाज स्कॉट बॉलैंड के खिलाफ शॉट खेला, जिसके बाद गेंद कैमरन ग्रीन के हाथों में चली गई. कैच लेने के बाद ग्रीन जश्न मनाने लगे, लेकिन गिल यहां कंफर्म नहीं थे, जिसकी वजह से उन्होंने डीआरएस लिया.
थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने कई रिप्ले के बाद इसे एक उचित कैच माना. हालांकि तीसरे अंपायर का फैसला भारतीय फैन्स को रास नहीं आया. उन्होंने मानना था कि डाउट की स्थिति में बल्लेबाज को फायदा क्यों नहीं मिला. इस फैसले के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी हताशा को छिपा नहीं सके.