भारतीय प्रशंसकों ने शुभमन गिल के विवादास्पद कैच आउट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम, मुख्य रूप से कैमरून ग्रीन की हूटिंग की. ऑलराउंडर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन गिल समर्थकों की हरकतों को नजरअंदाज करने के लिए चुना.
गिल का विकेट गिरने के बाद 'चीटर चीटर' के नारों पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्रीन ने कहा, 'भारतीय प्रशंसक काफी भावुक हैं और गिल उनके पसंदीदा लोगों में से एक हैं. यह वही है जो है और हम आगे बढ़ते हैं.'
41 के शुरुआती साझेदारी में 18 रन बनाने वाले गिल अच्छी लय में दिख रहे थे, तभी ग्रीन ने उनका गली में कैच लपक लिया. उन्होंने अपने बाएं हाथ से गेंद को पकड़ने के लिए डाइव लगाई. जब उन्होंने गिल को हवा में पकड़ा, रिप्ले में ऐसा लगा कि ग्रीन के हाथ में गेंद उनकी उंगलियों से जमीन को छू रही थी.
कैच के बारे में पूछे जाने पर ग्रीन ने इसके बारे में संदेह की बात करते हुए कहा, 'हां, मुझे लगता है कि उस समय, मुझे निश्चित रूप से लगा कि मैंने इसे पकड़ लिया है. मुझे लगता है कि शुरुआत में, मैंने सोचा कि यह सही था और गेंद फेंक दिया और साफ तौर पर किसी भी संदेह का कोई संकेत नहीं दिखा.
WTC Final 2023: Shubman Gill के विकेट पर बंटा क्रिकेट जगत, जानें किसने क्या कहा