WTC फाइनल के चौथे दिन शुभमन गिल के विकेट को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. दरअसल आठवें ओवर की पहली गेंद पर ग्रीन ने लपक कर शुभमन का कैच लिया. चूंकि गेंद काफी नीचे थी और कथित तौर पर लगभग जमीन को छूती हुई दिखाई दे रही थी, ये फैसला थर्ड अंपायर तक चला गया. जिसके बाद थर्ड अंपायर ने ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में फैसला सुनाया.
इस फैसले ने कई पूर्व क्रिकेटरों को चौंका दिया. क्रिकेट जगत के सितारे इस फैसले पर बंटे दिखाई दिए. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने फैसले को सही बताया. पोंटिंग का कहना है कि अंपायर के मुताबिक जमीन छूने से पहले गेंद पर फील्डर का पूरा कंट्रोल होने पर बल्लेबाज को आउट करार दिया जाता है.
दूसरी ओर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक आंख पर पट्टी बांधे हुए युवक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'शुभमन गिल के विकेट का फैसला करते हुए थर्ड अंपायर. अनिर्णायक सबूत. जब संदेह हो, तो यह नॉट आउट है.'
तो वहीं पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ़ ने लिखा,'ऐसा लग रहा है, ये नॉट आउट है.'
इनके अलावा कई फैंस ने भी इस फैसले के बाद ट्विटर पर अपनी नाराजगी जताई.
WTC FINAL 2023: टीम इंडिया और शुभमन गिल संग हुई चीटिंग! अंपायर के फैसले पर फैंस ने उठाए सवाल