WTC Final: शुभमन गिल शानदार फॉर्म हैं. ऐसे में WTC फाइनल के लिए वो भारतीय टीम का तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. हालांकि, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग चैपल का मानना है कि इंग्लैंड की कंडीशंस गिल के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं. चैपल ने एक शो पर बोलते हुए कहा, 'कुछ चीजें हैं जो शुभमन पारी की शुरुआत में करते हैं, जिसके चलते ऑफ स्टंप के आसपास की गेंदें उनको तंग करती हैं. इसके साथ ही अगर गेंद बाउंस करती हैं, तो वो विकेट के पीछे बल्ले का अंदरूनी किनारा देने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. हालांकि, वो एक अच्छे प्लेयर हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं करेंगे, तो यकीनन वो उनको सबक सिखाएंगे.'
चैपल ने आगे कहा, 'शुभमन इससे पहले भी इंग्लैंड का दौरा कर चुके हैं. हर एक बल्लेबाज की तरह उन्हें भी इंग्लिश कंडीशंस में दिक्कतें आएंगी अगर ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर गेंदबाजी की. उन्हें वो गेंदबाज ज्यादा मुश्किलों में डालेंगे जिनके पास एक्सट्रा पेस होगी जैसे मिचेल स्टार्क.'
WTC Final: 'सबसे बड़ा खतरा हैं विराट', जानें किंग कोहली के बारे में क्या सोचते हैं कंगारू खिलाड़ी
चैपल ने आगे कहा, 'इससे कोई भी दिक्कत में आ सकता है. एक्स्ट्रा बाउंस से भी खिलाड़ी आउट हो जाते हैं. मुझे लगता है कि अगर हेजलवुड खेलने के लिए फिट हैं तो फिर वो भी गिल के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं. अगर हेजलवुड नहीं खेलते हैं तो फिर स्कॉट बोलैंड भी ऐसे गेंदबाज हैं जो किसी को भी परेशान कर सकते हैं.'