ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 469 रन पोस्ट करने के बाद, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को छोड़कर भारतीय बल्लेबाज फेल दिखाई दिए. रहाणे की 89 रनों की पारी ने भारत को 296 का सम्मानजनक स्कोर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रहाणे की पारी के लिए भारत के बल्लेबाज की प्रशंसा करते हुए उन्हें 'लो-प्रोफाइल खिलाड़ी' बताया.
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी कमेंट्री के दौरान ऑन-एयर कहा,'उन्होंने जो शतक बनाए उन्हें देखें, वे ज्यादातर तब थे जब भारत मुश्किल में था. वह हमेशा मौके पर पहुंचे हैं, उन्हें मौके की समझ है. वह उन लो-प्रोफाइल खिलाड़ियों में से एक हैं, जो अपनी छाती नहीं पीटेंगे. जब वह अर्धशतक या शतक बनाता है. वह बस अपना बल्ला उठाता है, चुपचाप और निश्चित रूप से अपना काम करता है.'
गौरतलब है कि लंबे समय बाद अनुभवी बल्लेबाज रहाणे की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में वापसी के बाद फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थी.