WTC फाइनल में विराट के डिसमिसल पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने प्रतिक्रिया दी है. ESPN क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान मांजरेकर ने कहा कि इस बॉल को फ्रंटफुट पर खेलकर कोहली ने खुद अपने लिए परेशानी पैदा कर ली.
WTC Final 2023: अजिंक्य रहाणे का मुरीद हुआ अफ्रीका का पूर्व दिग्गज, कही ये बात...
वो बोले कि जब मैंने पिच मैप देखा तो पता चला कि वो बॉल आधी पिच पर डाली गई थी और अगर आप कोहली की पोजीशन को देखें तो वो पिछले कुछ सालों से कुछ भी हो जाए, फ्रंटफुट पर ही बल्लेबाजी कर रहे होते हैं. मांजरेकर का मानना है कि अगर कोहली बैकफुट पर होते तो इस बॉल को आराम से लीव कर सकते थे. बता दें कि विराट कोहली 14 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने और स्टीव स्मिथ ने स्लिप में उनका शानदार कैच लपका.