WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान रोहित ने अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से जुड़े सवाल का जवाब दिया है. टीम कॉबिंनेशन के बारे में बात करते हुए, रोहित ने ओवल टेस्ट मैच के लिए अश्विन को खिलाने की संभावना से इंकार नहीं किया है.
रोहित ने कहा, 'मैंने ये नहीं कहा कि अश्विन नहीं खेलेंगे. हम कल तक का इंतजार करेंगे. यहां पर जो हमने देखा कि पिच हर दिन बदलती रहती है. सभी 15 लड़कों को संदेश एकदम साफ है कि आप सभी तैयार रहें किसी को भी खेलने का मौका मिल सकता है.'
WTC Final 2023: 'ट्रॉफी जीतने का प्रेशर नहीं', राहुल द्रविड़ बोले- टीम के पास पॉजिटिव माइंडसेट
रोहित ने इस बात पर भी खुलकर बात की कि एक कप्तान के तौर पर उनके लिए चैंपियनशिप जीतना कितना महत्वपूर्ण है. बता दें कि भारत ओवल में 7 जून से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.