WTC फाइनल में टीम इंडिया के अंगेस्ट सेंचुरी जड़कर स्टीव स्मिथ ने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. स्टीव स्मिथ ने इस मैच में सेंचुरी बनाकर अपना 31वां शतक बनाया. भारत के खिलाफ 36 इनिंग में स्मिथ का ये 9वां शतक है और इस मामले में वो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग से आगे निकल गए हैं.
WTC Final 2023: नासिर हुसैन ने पूछा हार्दिक पांड्या कहां गायब हैं तो पोंटिंग ने दिया सटीक जवाब
इसके अलावा, उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में सर्वाधिक शतकों की सूची में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर, 39 टेस्ट में 11 शतक और 16 अर्द्धशतक के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. इसी कड़ी में स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 2000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं.