भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले का आगाज हो गया. इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी-अपनी बाजुओं पर काली पट्टी बांध कर उतरे. इस तरह से खिलाड़ियों ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी है.
Wrestlers Protest: खेल मंत्री Anurag Thakur ने पहलवानों को बातचीत करने के लिए बुलाया
श्रद्धांजलि के तौर पर ही टीम इंडिया ने मैच शुरू होने से पहले उनके लिए दो मिनट का मौन भी रखा. बता दें कि इस हादसे में 260 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.