टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल ने IPL से टेस्ट क्रिकेट में स्विच करने को मजेदार चैलेंज बताया है. ICC को दिए हालिया इंटरव्यू में गिल ने कहा कि IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से लबरेज हूं लेकिन टेस्ट मैच पूरी तरह से अलग परिदृश्य और अलग खेल है लेकिन यही इस खेल की खूबसूरती है.
Wrestlers’ Protest: पहलवानों से अमित शाह की मुलाकात, राकेश टिकैट ने रद्द किया 9 जून का प्रदर्शन
वो बोले कि पिछले हफ्ते हम लोग एक अलग माहौल में क्रिकेट खेल रहे थे लेकिन अब एक अलग चैलेंज के साथ इसे खेलना होगा जो बेहद रोमांचक होने वाला है. मालूम हो कि IPL के इस सीजन में गिल का बल्ला खूब चला और उन्होंने सबसे ज्यादा स्कोर किया.