WTC फाइनल के पहले दिन कमेंट्री के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि टॉस के समय टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 को लेकर कंफ्यूज लग रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम इसे लेकर क्रिस्टल क्लियर थी. इसी दौरान हुसैन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से पूछा कि ओवरसीज कंडीशंस में सीम बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कहां हैं.
हुसैन के इस सवाल पर रिकी पोंटिंग ने कहा कि हार्दिक से WTC फाइनल में खेलने को लेकर पूछा गया था लेकिन उन्होंने कहा कि ये उन प्लेयर्स के साथ अनफेयर होगा जो इस फाइनल में टीम को पहुंचाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं. पोंटिंग ने ये भी कहा कि हार्दिक को लगता है कि उनकी बॉडी टेस्ट क्रिकेट की कठरोता का सामना नहीं कर सकती. वो बोले कि सिर्फ एक टेस्ट में बैलेंस ठीक करने के लिए आप टीम का हिस्सा नहीं बन सकते.