टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने खुलासा किया कि कैमरन ग्रीन रोहित शर्मा के साथ डिनर के लिए बाहर गए थे. हालांकि ग्रीन के हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2023 में रोहित की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए खेलने की वजह से कमिंस ने इसको मजाक के तौर पर कहा.
बता दें कि मुंबई इंडियंस के गुजरात टाइटंस के खिलाफ दूसरा क्वालीफायर हारने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ भारत से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. भारत 7 जून से ओवल में डब्ल्यूटीसी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा और आईसीसी ट्रॉफी के अपने 10 साल के सूखे को खत्म करने की कोशिश करेगा.