World Test Championship Final: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत की हार के बाद, भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भारत के प्लेइंग इलेवन से स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर करने पर निराशा व्यक्त की है. तेंदुलकर ने कहा है कि उनका दृढ़ विश्वास था कि अश्विन उन परिस्थितियों में टीम के लिए प्रभावी होते.
सचिन ने एक ट्वीट में लिखा, 'भारत को मैच में बने रहने के लिए पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके, भारतीय टीम के लिए कुछ अच्छे क्षण थे, लेकिन मैं अश्विन को अंतिम 11 में शामिल नहीं करने के फैसले को पचा नहीं पा रहा हूं. वो इस समय दुनिया का नंबर एक टेस्ट गेंदबाज है.'
WTC Final: 'लक्ष्य कठिन था लेकिन...', टीम इंडिया को मिली हार के बाद बोले राहुल द्रविड़
बता दें कि डब्ल्यूटीसी के दूसरे संस्करण में अश्विन के उल्लेखनीय प्रदर्शन ने उन्हें दो साल के चक्र के दौरान 13 टेस्ट मैचों में 61 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था. बावजूद इसके उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया.