अपने विकेट को लेकर हुए विवाद के बाद भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस फैसले पर निराशा जताते हुए एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कैमरन ग्रीन के कैच की तस्वीर साझा की है, जहां गेंद जमीन को छूती दिख रही है.
WTC FINAL 2023: टीम इंडिया और शुभमन गिल संग हुई चीटिंग! अंपायर के फैसले पर फैंस ने उठाए सवाल
गिल अंपायर के इस फैसले से नाराज थे. यही वजह है कि उन्होंने पोस्ट के साथ तालियों का इमोजी भी यूज किया है, जो स्पष्ट रूप से उन्हें आउट देने पर एक कटाक्ष था.
बता दें कि थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने कोई निर्णायक सबूत नहीं होने के बाद गिल को आउट दे दिया, जबकि कैच साफ-साफ नहीं लिया गया था. अंपायर के इस फैसले से भारतीय फैन्स हैरान रह गए थे, जिसके बाद उन्होंने कई तस्वीरें शेयर कीं, जहां गेंद जमीन को छूती नजर आ रही थी.