विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन पिछले एक दशक के सबसे बड़े चार बल्लेबाज माने जाते हैं. नई पीढ़ी के इन चार बल्लेबाजों को फैब-4 के नाम से पहचाना जाता है. इन खिलाड़ियों में एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ अक्सर देखने को मिलती है.
WTC Final 2023: स्टार बल्लेबाज Virat Kohli के पास ये 3 बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
इन चारों दिग्गजों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वालों में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सबसे आगे हैं और इसमें विराट पिछड़ते जा रहे हैं. स्मिथ ने गुरुवार को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ करियर का 31वां शतक जड़ दिया.
स्मिथ मौजूदा समय में फैब-4 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली 28 शतक के साथ सबसे नीचे हैं. विराट के अलावा रूट ने 29 जबकि विलियमसन ने 28 शतक जड़े हैं.