ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. उनकी पारी 163 रनों पर समाप्त हुई.
WTC Final 2023: स्टार बल्लेबाज Virat Kohli के पास ये 3 बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
अपनी इस पारी के दौरान हेड सिर्फ दो रन से 111 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में चूक गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए एक न्यूट्रल वेन्यू पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वॉरेन बार्डस्ले के नाम है, जिन्होंने 1912 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स पर 164 रनों की पारी खेली थी.
वहीं हेड 163 रन बनाकर आउट हो गए. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 2002 में शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ 150 रनों की पारी खेली थी.