WTC final 2023, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रनों से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जीत लिया है. इस हार के साथ ही टीम इंडिया का 2013 के बाद फिर से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है.
444 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की दूसरी पारी 234 रनों पर सिमट गई. विराट कोहली ने सर्वाधिक 49 रन बनाए वहीं रहाणे के बल्ले से 46 रन निकले. ऑस्ट्रेलिया के लिए ने नाथन लॉयन ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
मालूम हो कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था. कंगारूओं के लिए ट्रेविस हेड मैच के हीरो रहे जिन्होंने पहली पारी में सर्वाधिक 163 रन बनाए वहीं स्टीव स्मिथ ने 121 रनों की पारी खेली.
WTC Final 2023: Shubman Gill के विवादित कैच पर Cameron Green ने दी सफाई, देखें
टीम इंडिया की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 270 रन बनाए थे. पहली पारी में मिली बढ़त की वजह से कंगारूओं ने टीम इंडिया के सामने 444 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम इंडिया प्राप्त ना कर सकी. ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.