इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है. इस मैच से पहले नई एडिडास की किट पहने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें सामने आई हैं. इसको स्पॉन्सर एडिडास ने अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है.
तस्वीरों में भारत के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दिखाई दे रहे हैं. सीनियर खिलाड़ियों ने लिमिटेड ओवरों की किट के साथ-साथ टेस्ट किट भी पहनी है, जिसे वे पहली बार 7 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान पहनेंगे.
उनके अलावा युवा खिलाड़ी शुभमन गिल, भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना भी नई जर्सी में दिखाई दीं.