आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस मैच में टीम पहले ही दिन से बैकफुट पर नजर आई. मैच में कंगारू टीम की तरफ से ट्रेविस हेड ने 163 रनों की धुंआधार पारी खेली. उनकी इस पारी की भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने जमकर तारीफ की है.
IPL के बाद अब इस लीग में जलवा दिखाएंगे सुरेश रैना, ऑक्शन लिस्ट में नाम हुआ शामिल
जाफर ने कहा कि हेड ने पहली पारी में मुश्किल समय में मोर्चा संभाला और टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी. हेड की पारी की बदौलत कंगारू टीम पहली पारी में 469 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही.
उनकी पारी को लेकर जाफर ने कहा, 'हेड की पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए गेम चेंजिंग मोमेंट थी. टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 76 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे. टेस्ट वहां से कहीं भी जा सकता था. लेकिन हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ बड़ी पार्टनरशिप की.' जाफर ने आगे कहा कि हेड की बैटिंग में उन्हें एडम गिलक्रिस्ट की झलक मिलती है.