भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट अहमदाबाद में ड्रॉ पर समाप्त हुआ. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि टीम न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट पर नजर रख रही थी, जिसके परिणाम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए भारत के नाम पर मुहर लगा दी.
रोहित ने कहा,'हम वहां क्या हो रहा है, इस पर नजर रख रहे थे. और आप जानते हैं यह ड्रेसिंग रूम में सामान्य बात होती है. कि यह टीम पीछे है, यह टीम आगे है और इस तरह की चीजें. ऐसा नहीं है कि हम टीवी के सामने बैठे थे और इसे देख रहे थे.'
WTC 2023 : न्यूजीलैंड की जीत से मिला भारत को फाइनल का टिकट, ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत