WTC फाइनल के 5वें दिन भारत अपनी दूसरी पारी 164/3 के स्कोर पर शुरू करेगा. हालांकि इस मैच में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा है, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत के जीतकर इतिहास रचने पर भरोसा जताया है.
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने शुभमन के विवादित विकेट को लेकर कहा,'जरुर थोड़ा टाइम लेना चाहिए था. यह WTC फाइनल है, कोई नॉर्मल मैच नहीं है. आप जाने नहीं डे सकते. आप थोड़ा ओवरचेक कर सकते थे, ज़ूम इन कर सकते थे. लेकिन ठीक है. यह सब खेल का हिस्सा है.'
उनके मुताबिक WTC के फाइनल मुकाबले के लिए पिच पूरी तरह से तैयार नहीं थी.
उन्होंने आगे कहा,'सभी को शत प्रतिशत विश्वास है कि कल (रविवार) हम मैच जीतेंगे. हम हमेशा फाइट करते हैं, हम दुनिया भर में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इसलिए हमें विश्वास है और हम सब मिलकर इस मैच को जीतेंगे.'
इससे पहले, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने भी तीसरे दिन के बाद इसी तरह के विचार व्यक्त किए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि 450 से अधिक का पीछा करना कोई असंभव काम नहीं है.
WTC FINAL 2023: गलत आउट दिए जाने पर भड़के शुभमन गिल, सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा