वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सिर्फ दो दिन बचे हैं और क्रिकेट फैंस के मन में बस एक ही सवाल है कि अगर मैच में बारिश से रुकावट होती है या रिजर्व डे वाले दिन भी मैच का नतीजा नहीं निकलता तो विनर कौन बनेगा ? बता दें कि इंग्लैंड की वेदर कंडीशन्स को देखते हुए ICC ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे नियुक्त किया है लेकिन मैच रिजर्व डे में तभी खेला जाएगा जब मौसम खेल में बाधा बने.
टेस्ट के आखिरी दिन या रिजर्व वाले दिन मैच ड्रॉ पर खत्म होता है तो ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच शेयर की जाएगी. अगर बाकी ICC टूर्नामेंट की बात करें तो ज्यादा प्वाइंट्स वाली टीम को बेनेफिट मिलता है लेकिन WTC फाइनल के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया गया है. दरअसल, दो साल पहले भी जब टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच WTC फाइनल खेला गया था तो बारिश ने मैच में खलल डाला था और छठे दिन मैच का फैसला हुआ था.