WTC फाइनल यूं तो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद खास है लेकिन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाला ये महामुकाबला कप्तान रोहित के लिए और भी अहम होने वाला है. यह हिटमैन का 50वां टेस्ट होने वाला है और फैंस को कप्तान से अच्छी पारियों की उम्मीद होगी.
2013 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शर्मा ने 49 मैचों में लगभग 46 की औसत से 3379 रन बनाए हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल कप्तान के रूप में विदेशी जमीं पर उनका पहला टेस्ट भी होगा.
हालांकि हाल ही में खत्म हुए IPL में एक ओपनर के तौर पर रोहित का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन अगर इस मैच में कप्तान औसत भी खेल जाते हैं तो एक नया मुकाम हासिल कर सकते हैं. दरअसल एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 13000 रन पूरे करने से महज 27 रन दूर हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो इतने रन बना लेते हैं तो सहवाग और सचिन के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.