WTC final: WTC फाइनल में बतौर कमेंटेटर नजर आ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लगता है कि टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीतने का चांस तकरीबन ना के बराबर है.
WTC Final 2023: 'उन्हें मौके की समझ है', दिग्गज क्रिकेटर Gavaskar ने बांधे Rahane की तारीफों के पुल
क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि भारत के पास इस WTC को जीतने का कोई मौका है. मुझे पता है कि यह सभी फैंस के लिए एक दुखद संदेश है. मैंने उम्मीद नहीं खोई है लेकिन पिच जिस तरह से खेल रही है उससे मुझे लगता है कि आप 60 या 70 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और आपको ऐसी गेंद मिल सकती है जिसका आप कुछ नहीं कर सकते.'