भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ को रन बनाने में उनकी कंसिस्टेंसी और उनके बेहतरीन औसत को देखते हुए इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया.
कोहली की यह टिप्पणी इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए काफी अहम होगी क्योंकि यह मौजूदा पीढ़ी के एक दूसरे शानदार बल्लेबाज ने की है.
कोहली ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले कहा,‘‘मेरा मानना है कि स्टीव स्मिथ इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी हैं. उन्होंने दिखाया है कि उनकी अनुकूल होने की क्षमता शानदार है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई उनका रिकॉर्ड जानता है, 85-90 टेस्ट में उनका औसत 60 का है जो अविश्वसनीय है. वह जिस तरह से लगातार रन बना रहे हैं, मैंने पिछले 10 वर्षों में किसी भी टेस्ट खिलाड़ी को ऐसा करते नहीं देखा है.’’
WTC Final: पहला दिन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम, ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ चमके