दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड बीसीसीआई को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के चलते बड़ा झटका लगने की संभावना है. ऐसा इसलिए है क्योंकि डब्ल्यूटीसी का फाइनल जून के पहले सप्ताह में होने की संभावना है, जिससे आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में विदेशी खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल में पड़ सकता है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, WTC फाइनल के 7 से 11 जून तक ओवल में आयोजित होने की संभावना है. वहीं, आईपीएल 2023 दो महीने से अधिक समय तक चलेगा और फाइनल मई के आखिरी सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में हो सकता है. इस स्थिति में डब्ल्यूटीसी फाइनल और आईपीएल प्लेऑफ के बीच टकराव हो सकता है.
बता दें कि नियमों के मुताबिक, आईसीसी इवेंट से 7 दिन पहले किसी अन्य टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जा सकता है. अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल का आयोजन 7 से 11 जून के बीच किया जाता है तो बीसीसीआई को आईपीएल 2023 का फाइनल 30 मई या उससे पहले ही कराना होगा. यही नहीं, टीम इंडिया अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेती है तो आईपीएल के कारण भारतीय खिलाड़ियों के पास आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारी के लिए बेहद कम समय होगा.