टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने WTC फाइनल के दौरान मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है. भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल खेलने के मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं. रोहित और कोहली का ये छठा आईसीसी फाइनल है.
WTC Final 2023 होगा Rohit के लिए बेहद खास, पहले दिन ही हासिल कर सकते हैं बड़ा मुकाम
इसके साथ ही इन दोनों खिलाड़ियों ने धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. धोनी ने अपने पूरे करियर में भारत के लिए 5 आईसीसी फाइनल खेले थे. इस लिस्ट में नंबर 1 पर युवराज सिंह का नाम आता है जिन्होंने कुल 8 आईसीसी फाइनल खेले हैं.