महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विश्व के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज आर अश्विन की जगह पर तेज गेंदबाज उमेश यादव को चुनने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट की आलोचना की.
जहां पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि भारत अश्विन जैसे मैच विनर को शामिल नहीं करके एक चाल चूक गया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दावा किया कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में एशियाई दिग्गज फंस गए हैं.
गावस्कर ने कहा,'रविचंद्रन अश्विन को बैठा कर भारत एक चाल पीछे चली गई. वह नंबर 1 रैंक के गेंदबाज हैं. आप उनके जैसे खिलाड़ियों के लिए पिच नहीं देखते. आप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रहे हैं और आप टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज नहीं चुनते हैं. टीम इंडिया का यह फैसला मेरी समझ से परे है. मैं उन्हें उमेश यादव के स्थान पर चुनता, जो फिलहाल लय में नहीं हैं.'
बता दें कि इसी साल भारत में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मेजबान टीम को मिली जीत में अश्विन की अहम भूमिका रही थी जो 4 मैचों में 24 विकेट लेकर इस सीरीज के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे.
WTC Final: पहला दिन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम, ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ चमके