भारत ने सोमवार को रांची में चौथे टेस्ट में बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम के खिलाफ पांच विकेट की जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. रोहित शर्मा की अगुआई वाली मेजबान टीम ने पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली है. कड़े मुकाबले में जीत के बाद भारत का प्वॉइंट्स प्रतिशत 59.52 से बढ़कर 64.58 हो गया है.
IND vs ENG: रांची की जंग में 5 विकेट से टीम इंडिया ने मारी बाजी, टेस्ट सीरीज पर भी किया कब्जा
भारत ने क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया (55 प्रतिशत प्वॉइंट्स) और बांग्लादेश (50 प्रतिशत प्वॉइंट्स) पर मजबूत बढ़त बना ली है. इंग्लैंड 19.44 प्रतिशत प्वॉइंट्स के साथ आठवें स्थान पर है. यहां श्रीलंका नौवें स्थान पर है जिसने अभी खाता नहीं खोला है.
भारत ने मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में अब तक आठ टेस्ट खेले हैं जिनमें से पांच में उसे जीत और दो में हार मिली, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. ऐसा लगता है कि इंग्लैंड को 'बैजबॉल' (हर हाल में आक्रामक होकर खेलने की रणनीति) रवैये से फायदा नहीं हो रहा है. टीम ने नौ में से अब तक केवल तीन मैच जीते हैं जबकि पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला ड्रॉ रहा.
न्यूजीलैंड 75 प्रतिशत प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है लेकिन उसने अब तक केवल चार टेस्ट खेले हैं. टेस्ट मैच जीतने पर 12 प्वॉइंट्स, टाई पर छह और ड्रॉ के लिए चार प्वॉइंट्स दिए जाते हैं. प्वॉइंट्स के प्रतिशत के अनुसार टीमों को स्थान दिया जाता है. टॉप दो टीमें 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में खेलेंगी.
डब्ल्यूटीसी की शुरुआत के बाद से भारत अब तक दोनों बार फाइनल में पहुंचा है. टीम पहले चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई थी जबकि दूसरे सीजन में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. भारत अगर सात मार्च से धर्मशाला में शुरू होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट को भी जीत लेता है तो दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर लेगा.