WTC Points Table: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद भारतीय टीम लेटेस्ट WTC रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से शिकस्त दी है. इस जीत से भारत को बड़ा फायदा हुआ है. वहीं इंग्लैंड की टीम अंकतालिका में नंबर 8 पर है.
IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में हुई भारत की शानदार जीत, इंग्लैंड को 106 रनों से हराया
टीम इंडिया इस समय डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में ऑस्ट्रेलिया से ठीक नीचे दूसरे नंबर पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया के बाद पॉइंट्स टेबल में क्रमश: साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान का नंबर आता है. टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 3 में उन्हें जीत और दो में हार मिली है जबकि एक मैच ड्रा रहा है.