WTC Points Table: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम लेटेस्ट WTC रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड ने 281 रनों से साउथ अफ्रीका को हराया है. हालांकि, इस जीत से भारत को नुकसान हुआ है. टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 से खिसककर नंबर 3 पर आ गई है.
'करीबी मुकाबला खेलना फाइनल के लिए अच्छा', U19 World Cup फाइनल से पहले बोले उदय सहारन
इससे पहले टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में ऑस्ट्रेलिया से नीचे दूसरे नंबर पर थी. अब पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया नंबर 2 पर आ गई है. न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के बाद पॉइंट्स टेबल में क्रमश: भारत, बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान का नंबर आता है. टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 3 में उन्हें जीत और दो में हार मिली है जबकि एक मैच ड्रा रहा है.