WTC Points Table: राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 434 रनों से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई. इसके साथ ही भारतीय टीम ने 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी बढ़त हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया है.
लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया नंबर 3 से छलांग लगाकर नंबर 2 पर पहुंच गई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम नंबर 2 से खिसककर नंबर 3 पर आ गई है. वहीं, इस मैच को हारने के चलते इंग्लैंड को पॉइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान हुआ है. इंग्लिश टीम नंबर 8 पर आ गई है.
न्यूजीलैंड की टीम चार टेस्ट में 3 जीत दर्ज करने के साथ 75 पॉइंट्स प्रतिशत (पीसीटी) के साथ चार्ट में टॉप पर काबिज है. जबकि टीम इंडिया 59.52 पीसीटी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 55 पीसीटी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.
इन तीनों टीम के बाद लिस्ट में चौथे नंबर बांग्लादेश, पांचवे नंबर पर पाकिस्तान, छठे पर वेस्टइंडीज, सातवें नंबर पर साउथ अफ्रीका, आठवें पर इंग्लैंड और आखिरी पायदान पर श्रीलंका की टीम मौजूद है, जो अपने दोनों मैचों में हार शून्य पीसीटी अंको के साथ सबसे नीचे है.
टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से टीम को 4 मुकाबलों में जीत और दो में हार मिली है. जबकि एक मैच ड्रा रहा है.
IND vs ENG, 3rd Test: भारत ने टेस्ट इतिहास में दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त