अंडर 19 की दमदार फॉर्म को यश धुल ने रणजी ट्रॉफी में भी जारी रखा है. अपने डेब्यू मुकाबले में पहली इनिंग में शतक ठोकने के बाद दिल्ली के इस युवा बैट्समैन ने दूसरी पारी में भी सेंचुरी जड़ी.
'Rahul Dravid ने मुझसे कहा कि तुम रिटायरमेंट की सोचो', Wriddhiman Saha ने लगाया हेड कोच पर बड़ा आरोप
यश धुल रणजी ट्रॉफी के इतिहास में डेब्यू मुकाबले में दोनों ही पारियों में सैकड़ा लगाने वाले महज तीसरे बल्लेबाज हैं. अंडर 19 में नंबर चार पर खेलने वाले यश ने रणजी में हाथ आए ओपनिंग के मौके को दोनों हाथों से लपका है.
आईपीएल 2022 में यश धुल को 50 लाख की बोली लगाते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम से जोड़ा है.