रिकॉर्ड तोड़ टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल अपने पिता से फोन पर बात करते हुए रो पड़े.
जायसवाल के पिता भूपेन्द्र, जिनकी भदोही में एक छोटी सी पेंट की दुकान है, ने खुलासा किया कि यशस्वी ने दूसरे दिन अपना शतक बनाने के बाद सुबह लगभग 4:30 बजे फोन किया और वह अपने आंसूं नहीं रोक सके.
जायसवाल के पिता ने बताया,'मैं भी रोया. ये बेहद भावुक पल था. वह ज्यादा देर तक बात नहीं कर सके. वह थका हुआ था. उसने बस मुझसे पूछा 'क्या आप खुश हैं पापा?'
21 वर्षीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रन की पारी खेलकर अपने डेब्यू टेस्ट में 150 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए.