ICC Test Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में बल्ले से कहर बरपाने वाले यशस्वी जायसवाल टेस्ट रैंकिंग में लगातार आगे बढ़ रहे हैं. भारत के सलामी बल्लेबाज नई टेस्ट रैंकिंग में 3 स्थान की छलांग लगाकर 727 रेटिंग पॉइंट्स के साथ अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
इसके साथ ही इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया, जिसके चलते भारतीय कप्तान 720 रेटिंग पॉइंट्स के साथ एक स्थान गिरकर 13वें स्थान पर आ गए हैं.
वहीं निजी कारणों से इस टेस्ट सीरीज से हटने के कारण विराट कोहली को टेस्ट रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है. कोहली 744 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 2 स्थान गिरकर 9वें नंबर पर आ गए हैं. हालांकि, विराट वह अब भी टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. हालांकि, कोहली और जायसवाल के बीच 17 रेटिंग पॉइंट्स का फासला रह गया है, जिसे यशस्वी धर्मशाला में खेले जाने वाले 5वें टेस्ट में हासिल कर सकते हैं.
इसके अलावा शुभमन गिल भी बल्लेबाजी रैंकिंग में 4 स्थान ऊपर चढ़कर 31वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि भारत की रांची टेस्ट जीत के नायक रहे ध्रुव जुरेल ने करियर का सर्वश्रेष्ठ 69वां स्थान हासिल किया है.
Dubai Tennis Championships: रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने दर्ज की शानदार जीत, सुमित नागल हारे