20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज शुरू होने वाली है और टीम इंडिया इसे आगामी T20 वर्ल्ड कप से पहले वार्म अप सीरीज के तौर पर देख रही है. इस बीच एक विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है कि ओपनिंग किससे कराई जाए. इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए गंभीर ने कहा है कि केएल राहुल में रोहित शर्मा और विराट कोहली से ज्यादा काबिलियत है और उनसे ओपनिंग कराई जानी चाहिए.
40 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा,"अगर विराट कोहली ने आखिरी मैच में शतक बनाया है, तो हम सभी यह भूलने लगते हैं कि केएल राहुल और रोहित शर्मा ने इतने लंबे समय में क्या किया है. और अचानक जब आप विराट कोहली की बल्लेबाजी के बारे में यह बहस शुरू करते हैं, तो कल्पना कीजिए कि केएल राहुल के साथ क्या होता है, आप नहीं चाहते कि आपके टॉप क्लास के खिलाड़ी दबाव में हों."
गंभीर ने आगे बताया कि हमें व्यक्तिगत नजरिए की जगह भारत के नजरिए से सोचना चाहिए. बता दें कि के एल राहुल ने 61 T20I मैचों में कुल 1963 रन बनाए हैं.