भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. पिछली कुछ पारियों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं और अब अगले दो टेस्ट मैचों के लिए उनसे उपकप्तानी भी छीन ली गई है. इस पर भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का मानना है कि उन्हें कुछ दिनों के लिए खेल से ब्रेक लेना चाहिए और ODI सीरीज से फ्रेश स्टार्ट करनी चाहिए.
कार्तिक ने क्रिकबज़ से कहा,'वह भी यह जानता है कि अगर उसे अगले मैच के लिए बाहर किया जा रहा है, जो कि काफी हद तक हो सकता है तो यह एक पारी के कारण नहीं है. यह पिछले पांच-छह टेस्ट मैचों की वजह से है. मेरे साथ भी ऐसा हुआ है जब आप ड्रेसिंग रूम में जाते हैं, चुपचाप टॉयलेट में जाते हैं, और एक या दो आंसू बहाते हैं. यह एक अच्छा अहसास नहीं है क्योंकि आप इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं.'
KL Rahul पर फिर फूटा वेंकटेश प्रसाद का गुस्सा, आंकड़े दिखाकर धवन-मयंक को बताया बेहतर ओपनिंग बल्लेबाज