ईशान किशन के बाद शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ODI में 149 गेंदों में 208 रन जड़कर दो सौ क्लब में शामिल हो गए हैं. मैच के बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें इस क्लब के तीन लोग, कप्तान रोहित, ईशान और शुभमन बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में शुभमन ने बताया कि उनके रूममेट ईशान ने कैसे उनको मैच से पहले की शाम परेशान किया.
शुभमन ने रोहित से कहा,'ये मुझे रात भर सोने नहीं देता. इसको मैं गाली देकर कहता हूं कि भाई एयरपोड्स लगा ले. फुल वोल्युम में मूवी चल रही होती है. तो ये मुझे कहता है कि तू मेरे रूम में सोता है, मेरी मर्जी से चलेगा.'
इसके बाद ईशान पलटकर जवाब देते हैं,'तू मेरे रूम में सोया इसलिए तूने मेरे हिस्से के भी रन बना लिए.'
अंत में रोहित ईशान से पूछते हैं कि डबल सेंचुरी बनाने के बावजूद ईशान उसके बाद तीन वनडे क्यों नहीं खेल पाए तो ईशान तपाक से कहते हैं,'भैया कैप्टन तो आप हो, आप ही ने बाहर कर दिया.'
इस बात पर सभी हंसने लगते हैं.
IND vs NZ: सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में जड़ा दोहरा शतक