पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने साबित कर दिया कि अभी भी उनमें क्रिकेट के लिए जोश और जूनून बाकी है. 28 जुलाई को डरबन कलंदर्स के खिलाफ रिकॉर्ड स्कोर का पीछा करने के बाद उन्होंने 26 गेंदों में 80 रनों की सनसनीखेज पारी खेली जिसकी बदौलत उनकी टीम जॉबर्ग बफेलोज एफ्रो टी10 लीग के फाइनल में पहुंच गई.
पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर 8वें ओवर में बिग हिटर का शिकार बने क्योंकि यूसुफ ने आमिर को तीन छक्के और एक चौका जड़कर ओवर में 25 रन बनाए.
शनिवार को फाइनल में जॉबर्ग बफेलोज का मुकाबला डरबन कलंदर्स से होगा.
MS Dhoni: फैंस ने साक्षी धोनी से पूछा 'माही भाई कैसे हैं'? वीडियो में देखें रिएक्शन