वर्ल्डकप 2023 नजदीक है. टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में अभी भी तमाम समस्याएं बरकरार हैं. इसी बात को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने चिंता जताई है.
युवराज सिंह ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, मैं एक देशभक्त होने के नाते कह सकता हूं कि भारत वर्ल्डकप जीतेगा क्योंकि मैं एक भारतीय हूं. लेकिन मुझे चोटों के कारण टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में काफी चिंताएं दिख रही हैं. यदि उन चिंताओं का समाधान नहीं किया गया, तो हम संघर्ष करेंगे, विशेषकर दबाव वाले मैचों में. दबाव वाले मैचों में ज्यादा प्रयोग न करें.'
युवराज सिंह ने आगे कहा, 'मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का कौशल सलामी बल्लेबाज से बहुत अलग होता है. क्या टीम मैनेजमेंट में कोई है जो मध्य क्रम में खेलने वाले लोगों के आसपास काम कर रहा है? ये सवालिया निशान है - मीडिल ऑर्डर तैयार नहीं है, इसलिए किसी को उन्हें तैयार करना होगा.'