पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का मानना है कि आजकल के युवा खिलाड़ी आईपीएल जैसी घरेलू लीग में एक साथ खेलने के कारण अपने सीनियर साथियों के साथ काफी सहज हो गए हैं.
40 वर्षीय युवराज अपने शुरुआती क्रिकेट के दिनों को याद कर रहे थे और कहा कि खिलाड़ी को कई बार अजीब लगता था जब उन्हें अनिल कुंबले, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ बैठने के लिए कहा जाता था.
युवराज ने टीम के पूर्व साथी अनिल कुंबले के साथ दक्षिण अफ्रीका की नई फ्रेंचाइजी लीग SA20 के लॉन्च के मौके पर कहा,"20 साल बाद, मुझे अभी भी ध्यान रखना होगा कि मैं उनके (कुंबले) सामने क्या कहूंगा. मुझे लगता है कि ईमानदारी से कहूं तो यह एक झटके की तरह है."
वनडे टीम में Pant या KL Rahul किसको मिले मध्यक्रम में जगह? दिनेश कार्तिक ने दिया चौंकाने वाला जवाब
उन्होंने आगे कहा,“इन सभी लोगों को आप एक बचपन से टेलीविजन पर देख रहे होते हैं और सीधे आप उनके साथ ड्रेसिंग रूम में होते हो. आईपीएल ने क्या किया है कि युवा अब खिलाड़ियों के आसपास अधिक सहज हैं."