युवराज सिंह ने की रोहित शर्मा की जमकर तारीफ, बोले- वह वर्ल्ड कप जीतने के हकदार

Updated : May 07, 2024 18:14
|
Editorji News Desk

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का मानना है कि रोहित शर्मा समझदार कप्तान हैं और दबाव में अच्छे फैसले लेते हैं, जिससे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए उनकी मौजूदगी अहम होगी. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम पिछले साल 50 ओवरों के वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी टीम ने जगह बनाई थी. अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम की कमान रोहित के हाथ में होगी.

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली के लिए करो या मरो का मुकाबला, पंत-मैकगर्क पर रहेंगी नजरें

टी-20 वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबैसडर युवराज ने आईसीसी से कहा, 'रोहित की मौजूदगी काफी अहम होगी. हमें अच्छे कप्तान और समझदार कप्तान की जरूरत है जो दबाव में अच्छे फैसले ले सके. रोहित ऐसा ही कप्तान है.' भारत ने आखिरी बाद 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी के रूप में आईसीसी खिताब जीता था. युवराज का मानना है कि भारत को रोहित जैसे कप्तान की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'जब हम 50 ओवरों के वर्ल्ड कप के फाइनल में हारे थे तब रोहित ही कप्तान था. उसने बतौर कप्तान पांच आईपीएल खिताब जीते हैं. हमें उसके जैसे कप्तान की ही जरूरत है.

भारतीय टीम में 2007 में डेब्यू करने वाले रोहित के सफर को युवराज ने करीब से देखा है. रोहित से पहली मुलाकात की याद के बारे में पूछने पर युवराज ने मजाकिया लहजे में कहा, 'बहुत खराब अंग्रेजी.' उन्होंने कहा, 'बहुत मजेदार शख्स है. बोरिवली की सड़कों से हम उसे हमेशा छेड़ते आए हैं लेकिन दिल का बहुत अच्छा है.' युवराज ने कहा, 'इतनी सफलता मिलने के बाद भी वह बदला नहीं है. यही रोहित शर्मा की खासियत है. हमेशा हंसी मजाक करता रहता है. बेहतरीन कप्तान और मेरे करीबी दोस्तों में से एक. मैं चाहता हूं कि वह वर्ल्ड कप जीते. वह इसका हकदार है.'

Rohit Sharma

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video