क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह की दोस्ती जगजाहिर रही है. युवराज वैसे तो विराट कोहली से काफी सीनियर थे, लेकिन मैदान पर दोनों को एक साथ मस्ती करते हुए भी देखा गया. ऐसे में युवी ने विराट कोहली और अपने रिश्ते को लेकर टीआरएस यूट्यूब चैनल पर खुलकर बातचीत की.
इस दौरान जब युवी से सवाल किया गया कि क्या विराट कोहली से आपकी बात होती है? तो युवराज ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘ज्यादा नहीं… अब वह काफी व्यस्त रहता है. उसके बिजी शेड्यूल को देखते हुए मैं भी उसे डिसटर्ब करना नहीं चाहता. जो यंग विराट कोहली था, वो हमारे लिए चीकू था, लेकिन मौजूदा समय का विराट कोहली वो चीकू नहीं है. वह आज का विराट कोहली है. दोनों में काफी अंतर है.’
Yuvraj On Dhoni: 'हम अच्छे दोस्त नहीं हैं...', युवराज सिंह ने धोनी के साथ रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी
बता दें कि विराट कोहली और युवराज सिंह भारतीय टीम के लिए ही नहीं, बल्कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की तरफ से भी साथ खेल चुके है. हाल में युवराज ने कोहली को उनके जन्मदिन पर भी विश किया था. जिसमे युवराज ने लिखा था, 'तुम जब आए थे तो तुम्हारे अंदर रनों की भूख थी. मैं तभी समझ गया था कि तुम महान खिलाड़ी बनोगे.'