कतर में होने जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खुमार हर किसी पर चढ़ने लगा है. यह बात किसी से भी छुपी नहीं है कि क्रिकेटर्स के बीच भी फुटबॉल का रोमांच कितना मशहूर है और टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह भी इससे अछूते नहीं हैं. इस बीच, दिग्गज बल्लेबाज ने अपने फेवरेट फुटबॉल खिलाड़ी और टीम के नाम का खुलासा है, जिसको युवी फीफा विश्व कप में सपोर्ट करते नजर आएंगे.
युवराज ने बताया है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं और युवी उनके बड़े फैन हैं. इसके साथ ही पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने बताया कि वह फीफा वर्ल्ड कप में रोनाल्डो की कप्तानी वाली पुर्तगाल को सपोर्ट करते नजर आएंगे. कतर में फुटबॉल महासंग्राम का आगाज 20 नवंबर से होना है और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाना है.