युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए लगातार तीसरे विश्व कप से चूकने पर खुलकर बात की और कहा कि वह समझते हैं कि केवल 15 खिलाड़ी ही टीम का हिस्सा हो सकते हैं और आप 17 या 18 खिलाड़ियों को नहीं ले सकते.
चहल ने विजडन इंडिया को बताया,'मुझे थोड़ा बुरा लगता है, लेकिन जीवन में मेरा मकसद आगे बढ़ना है. अब मुझे इसकी आदत हो गई है, तीन विश्व कप हो चुके हैं (हंसते हुए).'
'मैं किसी भी तरह कहीं क्रिकेट खेलना चाहता हूं. लेग स्पिनर ने अपने काउंटी चैम्पियनशिप कार्यकाल के बारे में कहा, इसलिए मैं केंट के लिए खेलने के लिए यहां आया हूं.'
भारतीय चयनकर्ताओं ने शुरुआत में 2023 विश्व कप के लिए 3 स्पिनरों को चुना - रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल. हालांकि, अक्षर घटना के लिए समय पर ठीक नहीं हो सका, इसलिए रविचंद्रन अश्विन को अंतिम समय में टीम में शामिल किया गया.
अफसोस की बात यह है कि चहल चयनकर्ताओं के शीर्ष 4 स्पिनरों में भी नहीं थे.
इससे पहले, चहल यूएई में 2021 टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं थे और चयनित होने के बावजूद टूर्नामेंट के 2022 संस्करण में एक भी मैच नहीं खेला था.
IND vs PAK: 'भारत दुश्मन मुल्क...', पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने भारत के खिलाफ उगला जहर