पिछले 2 मैचों में कोई खास कमाल नहीं कर पाए भारत के शानदार लेग स्पिनर की कमाल की गेंदबाजी की बदौलत, टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका T20I सीरीज के तीसरे मैच में सीरीज की पहली जीत का स्वाद चखा. चहल ने साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ कर रख दी और महज 20 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. स्पिनर युजवेंद्र चहल, जिनके तीन विकेट ने टीम इंडिया को तीसरे T20I में दक्षिण अफ्रीका को हराने में मदद की, ने खुलासा किया कि उन्होंने पिछले दो मैचों में अपनी गेंदबाजी में कैसे सुधार किया.
चहल ने मैच के बाद के प्रेजेंटेशन में कहा,"पहले के मैचों में मैंने बहुत सारे स्लाइडर फेंके थे और बहुत जल्दी-जल्दी गेंदबाजी की थी. इस मैच में मैंने अपनी सीम पोजीशन में बदलाव किया. मैंने आज धीमी गेंद फेंकी और गेंद को घुमाने की कोशिश की."
उन्होंने आगे बताया कि गेंद को स्पिन कराना और बल्लेबाज को छकाने की क्षमता उनकी ताकत है और कोच के कहने पर उन्होंने इसी का इस्तेमाल किया.
बता दें कि 31 साल के चहल ने इस बार के IPL में भी 27 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए पर्पल कैप अपने नाम किया था.